मध्य प्रदेश

स्वर्गीय श्रीमती रति देवी मांझी की 12 वीं पुण्यतिथि तिथि पर दतिया के निषादराज धाम मांझी समाज सामुदायिक संस्थान पर एक श्रधांजलि सभा का सयोजन किया गया।

मां से बढ़कर संसार मे कोई नही -बुधौलिया – स्व.रतीदेवी मांझी की स्मृति में श्रधांजलि समारोह एव काव्य गोष्ठी संपन्न – दतिया। स्वर्गीय श्रीमती रति देवी मांझी की 12 वीं पुण्यतिथि तिथि पर दतिया के निषादराज धाम मांझी समाज सामुदायिक संस्थान पर एक श्रधांजलि सभा एव काव्य सम्मेलन का सयोजन किया गया।इस अवसर मुख्य अतिथि सुरेंद्र बुधौलिया जिलाध्यक्ष भाजपा रहे,बिशिष्ट अतिथि कालीचरण कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सुनील तिवारी बरिष्ठ नेता भाजपा,योगेश सक्सेना नपा उपाध्यक्ष दतिया,रघुवीर सिंह कुशवाहा मण्डल अध्यक्ष भाजपा दतिया ग्रामीण, माला लख्खा टिलवानी बरिष्ठ भाजपा नेत्री उपस्थित रहे। अध्यक्षता हरीराम रायकवार ने की,सर्वप्रथम अतिियों द्वारा पौधारोपण किया,ततपश्चात माता जी रति देवी के चित्र पर दीपप्रज्वलन कर व पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । ,इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शामिल कवियों में प्रमुख रूप से विनोद मिश्र,अरुण सिद्धगुरु, बालकृष्ण बाथम
, मातादीन केवट, विदित नारायण बुधौलिया सुश्री नेहा सोनी , सोनल गुप्ता , अक्षेश श्रीवास्तव, हरेंद्र कुशवाहा ,रोहित गुस्ताख आदि ने काव्यपाठ कर श्राद्धाजंलि दी। संचालन रमाशंकर योगी ने किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में बरिष्ठ पत्रकार मनोज गोस्वामी, संतोष तिवारी , जितेंद्र श्रीवास्तव को दतिया गौरव सम्मान पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ.एस.एस.बाथम, परशुराम केवट,गोदन केवट जी,जयदेव मांझी,राहुल केवट,जितेंद्र मांझी,
दीपक मांझी,नरेंद्र मांझी,अमित मांझी,जितेंद्र रायकवार,लोकेन्द्र केवट,लालू रायकवार, छोटे रायकवार,बिट्टू केवट,दिनेश सर शालिक राम परशुराम,सुरेश रवि,बखत सिंह नन्द किशोरआदि मांझी समाज बंधु सहित बरिष्ठ समाजसेवी महेश पाल, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, अजय पाल, गयादीन रजक
रवि गौतम , खुशीलाल प्रजापति, धर्मेन्द्र गोस्वामी भगवानदास कुशवाह शनि कुशवाहा रोहित गौतम आदि की गरिमामयी उपस्तिथ रही। कार्यक्रम ने उपस्थित सभी कवियों को सम्मानित किया गया। साथ ही मप्र पत्रकार संघ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिलाध्यक्ष वनाये जाने पर वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव को सम्मानित किया गयम
कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र कुमार मांझी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *