Uncategorized
उप चुनाव में भाजापा प्रत्याशी एंव मध्यप्रदेश शासन में वन मंत्री को हराने वाला एक साधाराण आदिवासी परिवार का सदस्य……
*एक प्रत्याशी यह भी….*
जब इस देश के सदनों में गांव,गरीब के बेटे पहुंचेंगे तब आम जनता से जुड़े हुए मुद्दों को सदन में रखा जाएगा,आज के वर्तमान लोकतंत्र को वंशवाद परिवारवाद पूंजीवाद ने इस कदर जकड़ रखा है जो लोकतंत्र के लिए घातक है।
कल मप्र के विजयपुर से एक गरीब आदिवासी का बेटा चुनाव जीता है जिसकी चर्चा आज समाज में चारों तरफ हो रही है। उनका सदन में पहुंचना लोकतंत्र के लिए बहुत सुखद संदेश है….!!