Uncategorized
झिरन्या डेहरिया क्षेत्र1 ख्यालय में उठने लगी दमकल वाहन की माग
रामकृष्णा सैलिया की रिपोर्ट
झिरन्या क्षेत्र में ख्यालय में उठने लगी दमकल वाहन कि मांग
ग्राम डेहरिया के किसान विश्राम पिता गट लिया के खेत में करीब 30 क्विंटल पशु चारे मैं लगी आग को बुझाने की खेत पड़ोसी रेवसिया आजनारे मुकेश अजनारे संतोष ध्याना भाई चक्कू मनोज मोरे ने मदद की। किसान गब्बु राठौर ने बताया की किसान के खेत में रखा चारा को समय रहते बचा लिया गया वरना आसपास के खेतों की कटी और खड़ी गेंहू की फसल को भारी नुकसान हो जाता । किसानों की मांग है की मुख्यालय ग्राम पंचायत झिरन्या में होनी चाहिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना की सूचना हल्का पटवारी कमलेश वास्कले को की गई है ।1 हरिया के