Uncategorized

चेन लूट की वारदात करने वाले आरोपी पुलिस के हत्या चढ़े

इंदौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

*• निपानिया क्षेत्र में शिक्षिका से चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 02 शातिर बदमाश, पुलिस थाना लसूडिया की गिरफ्त में।*

*• आरोपियों ने निपानिया स्थित भुवंस स्कूल के पास, मोटर साइकिल से पीछे से आकर गले में पहनी सोने की चेन खींचकर दिया था घटना को अंजाम ।*

*• आरोपियों से लूटी गई चेन व अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल की बरामद ।*

*• आरोपी हैं आदतन अपराधी, जिनमें आरोपी कुलदीप कर्णावत के विरुद्ध हत्या, लूट सहित कुल 12 अपराधिक तथा आरोपी रुपेश जोशी उर्फ चीय के विरुद्ध भी लूट, अवैध हथियार आदि धाराओ के कुल पांच प्रकरण मेरे शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध।*

*• आरोपी है नशा करने के आदि जिसके लिए ही करते थे लूटपाट ।*

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु चोरी, नकबजनी, लूट, स्नैचिंग आदि वारदातों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना लसूडिया द्वारा दो शातिर चैन स्नैचर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।

पुलिस थाना लसूडिया पर दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को फरियादिया ललिता सहानी ने रिपोर्ट किया कि वह अरंडिया गांव में शासकीय स्कूल में शिक्षिका है और निपानिया चौराहे से अपने घर के लिए अपनी स्कूटी से अपने बेटे को लेकर जा रही थी तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए व चलती स्कूटी से महिला की गले में पहनी सोने की चेन छीन कर ले गए। फरियादिया ललिता सहानी की रिपोर्ट पर थाना लसूडिया पर अपराध धारा 392 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम घटित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कल दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को रात्रि में मुखबिर सूचना के आधार पर न्यू लोहा मंडी स्थित पावर हाउस के पास से *आरोपी रूपेश जोशी उम्र 22 साल निवासी सिंगापुर ग्रीन व्यू कॉलोनी इंदौर तथा आरोपी कुलदीप सिंह कर्णावत उम्र 20 साल निवासी फिनिक्स टाउनशिप लयूडिया इंदौर* को पकड़ा गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी मोटरसाइकिल से भागे जिससे गिरने से आरोपी कुलदीप कर्णावत को दाहिने हाथ में तथा आरोपी रूपेश जोशी को दाहिने पैर में चोट आई।

आरोधियों से अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा महिला से लूटी गई चैन जप्त की गई आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा इनसे अन्य वारदातों व उनके साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया निरी. तारेश सोनी व टीम उप निरीक्षक राहुल डाबर, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, उप निरीक्षक अरुण मलिक, सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी, प्रधान आरक्षक योगेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक नरेश वोहान, प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक प्रणीत भदोरिया, आरक्षक आनंद जाट, आरक्षक धनराज वाघेला आरक्षक आकाश आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *