Uncategorized
भाजपा अ. जा. मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री बलजीत सिंह चौहान जी द्वारा आयोजित इंदौर से महू संविधान गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में सम्मलित हुआ।
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
भाजपा अ. जा. मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री बलजीत सिंह चौहान जी द्वारा आयोजित इंदौर से महू संविधान गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में सम्मलित हुआ।
इस अवसर पर माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री श्री Kailash Vijayvargiya जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
साथ ही महापौर श्री Pushyamitra Bhargav जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गुरुप्रकाश पासवान जी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री Chintu Verma जी, डॉ. संदीप मावा जी, श्री दीपेश यादव जी, भा ज यू मो ग्रामीण अध्यक्ष श्री मनोज ठाकुर जी उपस्थित रहे ।
बलजीत चौहान जी एवं सभी समाज जनों को इस सफल आयोजन की अनंत शुभकामनाएँ। गौरव रणदीवे