Uncategorized
मछुआ प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनिल केवट ने मत्स्यउद्योग संचालक एवं सीओ जिला पंचायत को सौंपा ज्ञापन
जलाशय में हो रही मछुआरों की अनदेखी को लेकर केवट ने सौंपा ज्ञापन

भोपाल मध्य प्रदेश मछुआरों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में मछुआ प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक अनिल केवट समाजसेवी शरद रैकवार खेमचंद केवट जिला पंचायत सीईओ कार्यपालन अधिकारी मत्स्य संचालक ज्ञापन सौंप 25 तारीख को जारी हुई हथाईखेड़ा जलाशय की विज्ञप्ति के ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाही करने की मांग की बीते दिनों निकली विज्ञप्ति में मछुआरों की नीति 2008 के अंतर्गत कंडिका 1.3 का को अनदेखा कर विज्ञप्ति जारी की गई है इससे गैर मछुआ समितियों को लाभ सीधे-सीधे पहुंच रहा है जिसका विरोध श्री केवट एवं समाजसेवी शरद रैकवार खेमचंद केवट के द्वारा किया गया और शासन प्रशासन के संज्ञान में लाया गया उचित कार्यवाही करने हेतु