भोपालमध्य प्रदेश

अखिल भारतीय महापौर केसरी दंगल की हुई शुरुआत *इंदौर संस्कृति की राजधानी के साथ खेल की राजधानी बन रहा है-तुलसी राम सिलावट*

इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

अखिल भारतीय महापौर केसरी दंगल की हुई शुरुआत

*इंदौर संस्कृति की राजधानी के साथ खेल की राजधानी बन रहा है-तुलसी राम सिलावट*

*महापौर केसरी जिस संकल्प से शुरू किया था उसका रंग दिखने लगा है -पुष्यमित्र भार्गव*

*एक भारत श्रेष्ठ भारत का सफल उदाहरण इंदौर में आयोजित महापौर केसरी का यह दंगल – गुरु प्रकाश*

इंदौर । शुक्रवार को इंदौर के छोटा नेहरू स्टेडियम में अखिल भारतीय महापौर केसरी, मध्य प्रदेश महापौर केसरी और इंदौर महापौर केसरी महिला और पुरुष वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन की शुरुआत हो गई है इस प्रतियोगिता में मंत्री श्री तुलसी सिलावट और मेयर श्री पुष्य मित्र भार्गव विधायक श्री रमेश मेंदोला भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गुरु प्रकाश नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा,सभापति मन्नालाल यादव द्वारा विधिवत कुश्ती की शुरुआत कर पहलवानों की हौसला अफजाई की । प्रतियोगिता में जितने वाले महिला और पुरुष वर्ग में विजेताओं को 51 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।इस अवसर पर एम आई सी सदस्य नंदू पहाड़िया सचेतक कमल वाघेला ,राजेश उदावत सहित पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

*कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट* इंदौर संस्कृति की राजधानी के साथ खेल की राजधानी बन रहा है यह महापौर केसरी ऐतिहासिक होगा आने वाले समय में इस आयोजन का इंतज़ार देश करेगा

*महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव* ने कहा कि महापौर केसरी जिस संकल्प से शुरू किया था उसका रंग दिखने लगा है आज केवल इंदौर ही नहीं प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अपनी अलग पहचान बनाएगा।

*भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गुरु प्रकाश* ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का सफल उदाहरण इंदौर में आयोजित महापौर केसरी का यह दंगल है ये तीसरा संस्करण है में चाहता हूँ की तीस संस्करण में भी में आऊ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *