*बड़ी खबर*
*इंदौर के आसपास कई जगह ओस बनी बर्फ*
इंदौर के आसपास कई जगह ओस बर्फ बनकर जम गई…..मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में कड़ाके की ठंड , मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 6.6 सेंटीग्रेड रहा जो कि सामान्य 4 डिग्री कम था, अधिकतम तापमान भी 22.1 सेंटीग्रेड था जो सामान्य 4 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक तेज ठंड जारी रहेगी ।