भोपालमध्य प्रदेश
भोपाल– कोहफ़िज़ा पुलिस ने कंट्रोल रूम की सूचना पर पकड़ा बड़ी मात्रा में नकली पनीर।
एम जी सरबर की रिपोर्ट
भोपाल– कोहफ़िज़ा पुलिस ने कंट्रोल रूम की सूचना पर पकड़ा बड़ी मात्रा में नकली पनीर।
अमानक होने की सूचना पर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग को दी सूचना।
प्रतिदिन सीहोर से जाता है अशोकनगर।
खाद्य सुरक्षा विभाग को नही थी खबर।
जिला सुरक्षा खाद्य अधिकारी पहुंचे थाने
पुलिस, थाना कोहेफिजा के द्वारा आज एम्बेसडर कार से 1.5 क्विंटल पनीर का परिवहन होना पाये जाने पर वाहन को रोककर खाद्य सुरक्षा प्रशासन को सूचित किया गया ।
पनीर की खेप सीहोर से अशोकनगर के लिये बुक बताया गया है ।