खरगोन जिला कसरावद फटा ऐ बी रोड – नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की एक और लापरवाही सामने आई है।
स्टेट हेड सोभाग प्रजापति की रिपोर्ट
संवाददाता सोभाग प्रजापति। कि कलम से खरगोन जिला कसरावद फटा ऐ बी रोड – नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की एक और लापरवाही सामने आई है।
लोकेशन। कसरावद फाटे पर स्थित सर्विस रोड की नालियों को ढकने के लिए रखी गईं सीमेंट की प्लेटें कई जगह से टूटी हुई हैं, या जगह से हट गई है जिससे राहगीरों को गंभीर खतरा बना हुआ है। हाल ही में मराल उपभोक्ता केंद्र के कर्मचारी इस लापरवाही का शिकार हो गए।
घटना उस वक्त हुई जब कर्मचारी शाम के समय अपने घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि सर्विस रोड पर लगातार वाहन चलते रहते हैं, इसलिए आमजन के लिए यही पैदल चलने का मुख्य मार्ग बन गया है। लेकिन टूटी हे या जगह से हटी हुई प्लेटों के कारण लोगों का इस पर चलना बेहद खतरनाक हो चुका है।
जाहिर हे की यह खरगोन से आने वाले मुम्बई मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे से जोड़ने का मुख्य रास्ता यही है
पास ही मराल कंपनी और औद्योगिक क्षेत्र होने से यहाँ से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। कर्मचारी को भी नाली पर रखी टूटी हुई प्लेट पर पैर रखने के कारण गिरना पड़ा, जिससे उन्हें हाथ, पैर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिनकी तस्वीरें सामने आई हैं।
स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने मांग की है कि NHAI इस पर तुरंत संज्ञान ले और इन प्लेटों को जल्द से जल्द मरम्मत करवाए ताकि भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति इसका शिकार न हो।