भोपालमध्य प्रदेश

अटल जी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की एकता और अखंडता को हमेशा प्राथमिकता दी : श्री राकेश शर्मा

उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

अटल जी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की एकता और अखंडता को हमेशा प्राथमिकता दी : श्री राकेश शर्मा

*-अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर रायसेन में श्रद्धांजलि सभा, उनके योगदान और विचारों को किया गया याद*

रायसेन। जिला भाजपा कार्यालय में आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

श्री राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में अटल जी के विराट व्यक्तित्व, उनकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता, और भारतीय राजनीति में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन प्रेरणादायक था और उनके विचार हमें देश सेवा के प्रति समर्पण और संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रेरित करते रहेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि अटल जी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की एकता और अखंडता को हमेशा प्राथमिकता दी और उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई।

इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जीतेश ठाकुर, सी एल गौर, ब्रज विश्‍वकर्मा, बबलू ठाकु, प्रभाषु भदौरिया, हेमलता रघुवंशी, अशोक राठौर, भगवान दास लोहट, जगदीश अहिरवार, सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *