इलाज के लिए जमानत मिली है… आसाराम ने शुरू कर दिया सत्संग!
आसाराम ने फिर किया सत्संग शुरू
*इलाज के लिए जमानत मिली है… आसाराम ने शुरू कर दिया सत्संग!*
अपने कुकर्मों के चलते 12 साल तक जेल की हवा खाने वाले आसाराम बापू को वैसे तो सुप्रीम कोर्ट ने इलाज हेतु सशर्त अंतरिम जमानत दी, लेकिन खुद को बापू कहलवाने वाले आसाराम पर आरोप है कि उसने गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर में सत्संग शुरू कर दिया… इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं… बताया जा रहा है कि जैसे ही इस सत्संग की खबर पुलिस को लगी और वह सत्संग स्थल पहुंची तो आसाराम गायब हो गया… अब पुलिस ने आयोजकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है… मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते वक्त कई कड़ी शर्तें लगाई थीं, जिसमें कहा गया था कि वे न त अनुयायियों से मिलेंगे और ना ही गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे… मालूम हो कि आसाराम को 31 मार्च तक के लिए अंतरिम बेल मिली है… वहीं विधि विशेषज्ञों का कहना है कि इस सत्संग में पहुंचकर आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट की शर्त का उल्लंघन किया है… यह भी बता दें कि 2013 में आसाराम पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था और 31 अगस्त 2013 को आसाराम की इंदौर से ही गिरफ्तारी हुई थी..!