भोपालमध्य प्रदेश
चलती गाड़ी में ली रिश्वत : बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री को टोल नाके पर पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने पीछा करते हुए
चलती गाड़ी में ली रिश्वत : बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री को टोल नाके पर पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने पीछा करते हुए
देवास : उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने देवास के सोनकच्छ के विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री आनंद अहिरवार को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। EE ने चलती गाड़ी में फरियादी पुष्पराज सिंह से वाहन अटैचमेंट कराने के एवज में रिश्वत ली। लोकायुक्त पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और भोरासा टोल पर पकड़ लिया।इस दौरान भागने की कोशिश भी की। नीली हाफ शर्ट पहने ई ई आनंद अहिरवार।