वन विभाग का कैलाश विजयवर्गीय को दो टूक जवाब
मानसून.. वृक्षारोपण. और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की वन विभाग पर नाराजगी.. 2 दिन पूर्व ही वन विभाग द्वारा किए जा रहे असहयोग की शिकायत मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से खुले शब्दों में की थी.. अब एक प्रेस नोट के माध्यम से वन विभाग ने एक पत्र जारी किया है, वन विभाग की नर्सरी में पौधे उपलब्ध हैं जिस किसी व्यक्ति, ट्रस्ट, संस्था, और एनजीओ, को पौधे चाहिए वह भुगतान कर पौधे ले जा सकते हैं।। और कहां-कहां पौधे उपलब्ध है इन वन रोपनी स्थान की भी सूचना दे दी गई है सीधे-सीधे वन विभाग ने लिखा है भुगतान करें पौधे ले जाएं।।s
