भोपालमध्य प्रदेश
बस ड्राइवर की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना टेंपो और मोटरसाइकिल सवार को रौंदा
इंदौर से रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट
- सफर ट्रैवल्स कि लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार चलती हुई बस क्रमांक MP09FA7493 ने रोड पर एक टेंपो MP09LR2926 और बाइक सवार पढ़ाई करने वाले दो लड़कों प्रिंस पिता लक्ष्मण धुर्वे निवासी तामिया जिला छिंदवाड़ा व धीरज निवासी सागौर कुटी को अंधाधुंध टक्कर मारकर इनके साथ आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूपप से घायल किया जिनको एमवायएच अस्पताल इंदौर द्वारा भी रेफर कर दिया है गरीब मजदूर मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल मैं पैसों की तंगी के कारण इलाज नहीं करवा पा रहे हैं इस प्रकार लोकल बस ट्रेवल्स गुंडागर्दी से गरीब मजदूर मरने को मजबूर है इस प्रकार आए दिन इंदौर- महू ट्रेवल्स की लोकल बसें लोगों की जाने ले रही है क्योंकि जिम्मेदार आरटीओ विभाग और पुलिस विभाग इन लोकल बसों की परमिट, ठूंस ठूंस कर सवारी बिठाने , तेज रफ्तार, रास्ते में बिना स्टाफ के ही कहीं भी गाड़ी रोककर सवारी भरना आदि अन्य कई नियमों के उल्लंघन की कभी कोई चेकिंग नहीं करते है जिससे जिससे आए दिन गरीब मजदूरों की लगातार जाने जा रही हैं