मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं मंत्री तुलसी सिलावट ने की किसानों से मुलाकात
भोपाल से एमजी सरवर की रिपोर्ट
*मुख्यमंत्री डा यादव से मंत्री श्री सिलावट के साथ किसानों ने भेट की।* *पश्चिमी रिंग रोड में जा रही जमीन की समस्या से अवगत कराया।* भोपाल 14 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से आज जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट के नेतृत्व में विधान सभा स्थित कक्ष में सांवेर विधान सभा के 39 गांव के किसानों ने पश्चिमी रिंग रोड के संबंध में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया । जिस पर मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या पर उचित निर्णय करने का आश्वासन दिया। मंडीदीप भोपाल से होते हुए इंदौर के लिए बनने वाले सिक्स लाइन रोड को जोड़ें के लिए इंदौर में पश्चिमी रिंग रोड बनाया जाएगा जिसमे किसानों की जमीन के अधिग्रहण होना है। इस। संबंध में किसानों ने आज मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और जमीन का उचित मुआवजा किसानों को दिया जाने की बात रखी। किसानों ने कहा की गांव को रिंग रोड के फायदे मिल सके और जमीन के बदले उचित मुआवजा भी मिले। *सांवेर के जनप्रतिनिधियों ने गौ शाला के लिए जमीन आवंटन की मांग रखी* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज शाम विधानसभा स्थित उनके कक्ष में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के साथ सांवेर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और नागरिकों ने चितोड़ा गौशाला के लिए जमीन आवंटन के संबंध में मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि गौशाला के लिए जमीन आवंटित की जाएगी।