भोपालमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रीवा एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रीवा एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा की। आगामी 16 जनवरी, 2025 को शहडोल में 7वें “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” का आयोजन होना है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। अब तक तीन लाख 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं, इनसे लगभग 84 हजार रोजगार के सृजन की संभावना है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री Rajendra Shukla, सांसद श्री Janardan Mishra एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।