आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों को नही मिल रहा पोषण आहार,,
भोपाल,
आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों को नही मिल रहा पोषण आहार
आयोग ने कहा – प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास एक माह में दें जवाब,
पिछले दो माह मे कोरोना महामरी की वजह से राजधानी के बच्चों के कुपोषण बढ़ा है। ऐसे में जांच के दौरान भोपाल जिले में 1765 बच्चों मे गंभर कुपोषण के लक्षण मिले हैं, जबकि 241 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही हैं, जिसको देखते हुए 189 बच्चों को उपचार के लिए निकटतम एनआरसी केन्द्रों में शिफ्ट किया गया है। इसकी सबसे बडी़ वजह यह है कि आंगनवाड़ी केंन्द्रों से बच्चों को पोषण आहार नहीं मिला है। इधर, आर्थिक तंगी की वजह से आम लोग भी बच्चों को घर मे अच्छी खुराक नहीं दे पाए हैं। एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित इस ग्राउंड रिपोर्ट पर संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला भोपाल से एक माह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।