भोपालमध्य प्रदेश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने श्री देबाजित दास को सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
निवाड़ी से महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने श्री देबाजित दास को सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
निवाड़ी
जिला मुख्यालय के कलेक्ट सभागार में
श्री देबाजित दास ने अगस्त 2023 से जुलाई 2025 तक जिला निवाड़ी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निपुण प्रोफेशनल के रूप में कार्य करते हुए शैक्षणिक सशक्तिकरण, शाला-स्तरीय सक्षमता निर्माण, शिक्षक सहयोग एवं मार्गदर्शन, शैक्षणिक योजना निर्माण तथा गुणवत्ता सुधार में सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान दिया है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री उन्मेश श्रीवास्तव, डीपीसी श्री पीएस दिनकर, जिला समन्वयक प्रौढ़ शिक्षा श्री राजेश पटैरया एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
