भोपालमध्य प्रदेश

कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने शासकीय माध्यमिक शाला पनिहारी का किया औचक निरीक्षण, शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

निवाड़ी से महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट

कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने शासकीय माध्यमिक शाला पनिहारी का किया औचक निरीक्षण, शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने आज विकासखंड पृथ्वीपुर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला पनिहारी का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्रीमती भिडे ने न केवल विद्यालय की शैक्षणिक और भौतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि स्वयं बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद भी किया। कलेक्टर श्रीमती भिड़े ने कक्षा में उपस्थित विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों पर सरल प्रश्न किए और उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि को सराहा। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर के संवाद से बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ। निरीक्षण के दौरान, श्रीमती भिड़े ने विद्यालय के सभी शिक्षक और अतिथि शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक अपनी ड्यूटी पर निश्चित समय पर विद्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक सभी तरह की सुगम व्यवस्थाएं जैसे स्वच्छ पेयजल,शौचालय, और बेहतर शिक्षण सामग्री बिना किसी विलंब के उपलब्ध कराई जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *