भोपालमध्य प्रदेश

जिले के 30 कृषकों का दल तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु रवाना

रायसेन, 06 अगस्त 2024

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की राज्य योजनांतर्गत रायसेन जिले के 30 कृषकों का दल नोडल अधिकारी तथा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी गैरतगंज श्री सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी के साथ कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु मंगलवार को सीहोर के लिए रवाना हुआ। कृषक दल को सहायक संचालक उद्यान श्री रमाशंकर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्रीमति अंजू शर्मा तथा शाखा प्रभारी कु. पिंकी गाडगे भी उपस्थित रहीं।

भ्रमण सह प्रशिक्षण हेतु रवाना होने के पूर्व कृषक भाईयों को मप्र शासन द्वारा संचालित उद्यानिकी की उन्नतशील विभिन्न योजनाएं यथा फल क्षेत्र विस्तार योजना, सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना, ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर संयंत्र, संरक्षित खेती योजनांतर्गत पॉलीहाउस, नेटहाउस निर्माण करना, पॉलीहाउस एवं नेटहाउस के अंदर सब्जी एवं फूलों की उच्च तकनीकी से खेती, प्लास्टिक मल्चिंग, जैविक

खेती, वर्मीकम्पोस्ट यूनिट, पैकहाउस यूनिट, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन एवं अन्य उद्यानिकी की खेती के विषय में अवगत कराया।

कृषकों के दल को ग्राम ईटखेडी जिला सीहोर अंतर्गत फल अनुसंधान केन्द्र में खाद्य प्रसंस्करण इकाई पर प्रशिक्षण एवं फलों, सब्जियों, मसाले की खेती पर प्रशिक्षण दिया जावेगा। तदोपरांत सीआईएई भोपाल में भ्रमण दल को उन्नत कृषि यंत्रों के विषय में अवगत कराया जावेगा। दिनांक 07 अगस्त को भ्रमण दल सीहोर से इछावर में कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा पुष्प फसल, जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई, सब्जी, मसाला, फलों की उन्नतशील खेती के विषय में अवगत कराया जावेगा। रात्रि विश्राम किया जावेगा। इसके पश्चात 08 अगस्त को कृषि विज्ञान केन्द्र सीहोर में कृषि मौसम केन्द्र का भ्रमण, आई.ई.पी.एस.आई. एन. एम. पर प्रशिक्षण एवं उद्यानिकी की विशिष्ट तकनीकी के विषय में अवगत कराया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *