एफ आई आर दर्ज म.प्र.कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी द्वारा गढ़ा गया पूरा प्रकरण एक पूर्वनियोजित आपराधिक साजिश है, जिसका उद्देश्य केवल अपनी राजनीति चमकाना और जनता को भ्रमित करना था। प्रदेश की छवि धूमिल कर अपनी छवि चमकाने के लिए षड्यंत्र रच रहे थे, कांग्रेस अध्यक्ष ।
🔥 सस्ती सियासत के लिए प्रदेश की साख गिराने का षड्यंत्र!
दिनांक 25 जून 2025 को कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा X पर पोस्ट किया गया वीडियो जिसमें मारपीट और मानव मल खिलाने की झूठी कहानी गढ़ी गई — अब दोनों युवक स्वयं गजराज व रघुराज द्वारा शपथपत्र के माध्यम से इसे झूठा और प्रायोजित बताया है। उक्त दोनों युवकों ने खुलासा किया है, कि यह सब कांग्रेस अध्यक्ष के कहने और लालच में किया गया था — मोटरसाइकिल और आर्थिक मदद का लालच देकर यह नाटक रचाया गया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी द्वारा गढ़ा गया पूरा प्रकरण एक पूर्वनियोजित आपराधिक साजिश है, जिसका उद्देश्य केवल अपनी राजनीति चमकाना और जनता को भ्रमित करना था। प्रदेश की छवि धूमिल कर अपनी छवि चमकाने के लिए षड्यंत्र रच रहे थे, कांग्रेस अध्यक्ष । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी द्वारा गढ़ा गया पूरा प्रकरण एक पूर्वनियोजित आपराधिक साजिश है, जिसका उद्देश्य केवल अपनी राजनीति चमकाना और जनता को भ्रमित करना था। प्रदेश की छवि धूमिल कर अपनी छवि चमकाने के लिए षड्यंत्र रच रहे थे, कांग्रेस अध्यक्ष ।
प्राथमिक घटना के अवलोकन के पश्चात मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोषी पाए गए हैं। अशोकनगर पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, अमानवीय आपराधिक षड्यंत्र, प्रदेश की छवि धूमिल करने एवं राजनैतिक आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही इस अपराध में जीतू पटवारी को और किन लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ, इसकी जांच जारी है?
गंभीर प्रश्न यह हैं कि…
🔹 क्या दलित समाज की आड़ लेकर झूठ फैलाना कांग्रेस की नई कुत्सित राजनीति है?
🔹 क्या लोकतंत्र में ऐसा षड्यंत्र दलितों का अपमान नहीं है?
🔹 क्या कांग्रेस अब झूठ और नफरत मध्यप्रदेश को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है?
जीतू पटवारी जी को तत्काल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाए और कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश से इस कुकृत्य पर माफ़ी माँगे।