नहीं थम रहा राजधानी में क्राइम पुलिस नहीं लग पा रही अपराधियों पर लगाम भोपाल में हुई व्यापारी के साथ लूट ।
भोपाल से एम जी सरबर की रिपोर्ट
राजधानी भोपाल में हुई लूट।
शाहजहानाबाद थाना अंतर्गत कैंब्रिज स्कूल के सामने 4 से 5 अज्ञात लुटेरों ने राजेश अठवानी ईदगाह हिल्स निवासी पर हमला कर रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। राजेश अठवानी घोड़ा नक्कास स्थित अपनी दुकान बंद करके स्टेट बैंक चौराहे पर पेट्रोल डलवा कर घर की ओर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे युवक हुआ गंभीर रूप से घायल। घायल को उपचार के लिए पहुंचाया गया हमीदिया अस्पताल। घायल व्यक्ति को 8 से नौ टांके आए हैं। शाहजहानाबाद थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच। फरियादी को घायल कर अज्ञात हमलावर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। फरियादी ने बताया 40 से 45000 रुपए कैश एवं अन्य दस्तावेज बैग में थे। परिवार ने बताया कि पूर्व में भी फरियादी के भाई पर ऐसा ही हमला हो चुका है जिसके रिपोर्ट हनुमानगंज थाना में दर्ज है।