भोपालमध्य प्रदेश

कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

उपन्द्रे कुमार गौतम की रिपोर्ट

 

कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

रायसेन, 06 अगस्त 2024

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें कलेक्टर श्री दुबे द्वारा मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण कार्यक्रम, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया कार्यक्रम, आईडीएसपी कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिए कि मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार तथा स्वास्थ्य सेवाएं मिले। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए शेष आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने शासन के निर्देशों के अनुरूप जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बर्थ वेटिंग होम तैयार किए जाने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने शासकीय शालाओं में डीपीटी/टीडी टीकाकरण किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5, 10 और 16 उम्र के बच्चों में डिप्थीरिया बीमारी से बचाव तथा डीपीटी-5, टीडी-10 और टीडी-16 के कव्हरेज बढ़ाने समस्त शासकीय शालाओं में डीपीटी/टीडी टीकाकरण किया जाना है। प्रथम फेस में 08 अगस्त, 22 अगस्त तथा 29 अगस्त को शासकीय शालाओं में चिन्हांकित उम्र के बालक-बालिकाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसके सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी समन्वित रूप से काम करें। बैठक में एनडीडी तथा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के जिले में सफल और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *