भोपालमध्य प्रदेश
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में बढ़ती खाद डीएपी की किल्लत पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा
भोपाल से एम जी सरबर की रिपोर्ट
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में बढ़ती खाद डीएपी की किल्लत पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा
*जीतू पटवारी ने कहा डीएपी की किल्लत सरकार की नीतियों के कारण है*
*सरकार खोखले दावे करती है किसानों को जीरो परसेंट में ऋण उपलब्ध कराएंगे मगर किसानों को खाद नहीं मिलेगा*
*दिग्विजय सिंह ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार किसान विरोधी है*
*नैनो खाद को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा की सरकार जबरदस्ती नैनो खाद लेने को मजबूर कर रही है किसानों को*
*खुले आम भ्रष्टाचार चल रहा है मध्य प्रदेश में*
*जनसुनवाई को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा की ,हमारी भी जन सुनवाई शुरू करे,हम हर मंगलवार को आपसे मिल लेंगे समस्या को लेकर प्रदेश की*
*दिग्विजय सिंह ने कहा की थानों की तरह कृषि मंडिया भी बटी हुई है सरकार पर आरोप लगाया*