अजब गजबइंटरनेशनलउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़दुनियानेशनलभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन जिला रायसेन की जनपद स्तरीय बैठक सांची में विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित हुई

उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन जिला रायसेन की जनपद स्तरीय बैठक सांची में विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित हुई

मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह राजपूत ,श्री रणधीर सिंह रघुवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष,श्री राजेंद्र सिंह चौधरी प्रवक्ता ,प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं गिरजेश शर्मा अध्यक्ष भोपाल संभाग के अनुमोदन से दिनांक 02 अगस्त 2024 को भोपाल में हुई बैठक में जिला रायसेन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रामबाबू दांगी जी की नियुक्त किया गया था।

जिनकी अध्यक्षता में आज जनपद पंचायत सांची की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत सचिवों द्वारा नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष जी का पुष्प हार एवं साल श्री फल एवं पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया गया इसके उपरांत उपस्थित समस्त पंचायत सचिवों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं का जनपद एवं जिला स्तर से निराकरण कराए जाने के लिए अपनी मांगे अध्यक्ष जी के समक्ष रखी गई।

इसमें प्रमुख मांगे पंचायत सचिवों की सर्विस बुक का अद्यतन किया जाना ,एरियर्स का भुगतान,पंचायत सचिवों को प्रतिमाह शासन के निर्देशानुसार 1 तारीख को वेतन मिलना, पंचायत सचिवो अवकाश के दिनों में कार्य न कराया जाना, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों से अन्य विभागों का कार्य नहीं कराया जावे, आदि कई स्थानीय समस्याओं की बात रखी गई जिस पर सभी पंचायत सचिवों ने एक सामूहिक ज्ञापन बनाकर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सांची के प्रतिनिधि श्री प्रवीण त्रिपाठी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया इसके उपरांत पंचायत सचिवों की बैठक का समापन किया गया।

इस अवसर पर गिरजेश शर्मा अध्यक्ष भोपाल संभाग,नवनियुक्त कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामबाबू दांगी जी, लक्ष्मी नारायण धाकड़ ब्लॉक अध्यक्ष जनपद सांची, मुकेश कुमार मीडिया प्रभारी, केशव गिरी, तुलसीराम वैष्णव,नंदलाल बघेल,संतोष नामदेव, सालक राम गंगोतिया, हेमंत गोहिल, हरि शंकर शर्मा,प्रह्लाद गौर, कमल सिंह रघुवंशी,जगदीश बाबू लोधी, धीरज सिंह लोधी,लीला किशन अहिरवार,धीरज सिंह मीणा,बद्री प्रसाद, धर्म सिंह यादव, कल्लू शाक्य,कोक सिंह रावत,हरि सिंह जाटव, जावेद अंसारी , नजर मोहम्मद, अंसार बेग, नसीम अली,मनोज सिंगरौली,जितेंद्र सिंह जादौन,नावेद खान ,हरि नारायण मीणा उचेर,बृजेश अहिरवार, सकुन्तला अहिरवार, पिंकी शर्मा, राजू साहू, बाबू पुरी गोस्वामी, हरिनारायण मीना, रितेश यादव, जयप्रकाश मीना,शिशुपाल गौर,डालचंद मालवीय,जगदीश लोधी,रामप्रसाद मालवीय, मनोज मेहरा सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *