लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर सुबह 2 घंटे बंद रहा सागर मार्ग, सेमरी बांध भी पूरा भरा ओवरफ्लो से पानी निकल रहा, करीब एक दर्जन ग्रामों को अलर्ट जारी
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
बेगमगंज,
लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं सुबह के समय सागर रोड परासरी नाले के पुल पर अधिक पानी होने के कारण करीब 2 घंटे तक सागर मार्ग बंद रहा वाहनों की आवाजाही रुकी रही दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई,
इसी के साथ ही ग्यारसपुर मार्ग भी पिछले तीन दिन से बंद चल रहा है बीना नदी के बेरखेड़ी घाट के रिपटा कम डेम के पुल पर पानी होने के कारण करीब दो दर्जन ग्रामों के लोग लंबा चक्कर लगाकर शहर में आवागमन कर रहे हैं।
बीना नदी के ईदगाह घाट पर बना पुल तो ऊंचा है लेकिन साइड का रास्ता नीचे होने के कारण माला फाटक वाले रास्ते पर पानी भरा होने से आवागमन बंद है यहां पुलिस के जवान लोगों को आवागमन करने से रोके हुए हैं ताकि अनहोनी से बचाया जा सके। इसी तरह भारी विनायकपुर मार्ग भी रिपटा पर पानी होने के कारण बंद वहां भी गरीब ढेड़ दर्जन ग्रामों के लोगों को लंबा चक्कर लगाकर आवागमन करना पड़ रहा है।
सबसे महत्वपूर्ण खबर यह है कि सेमरी मध्यम सिंचाई योजना का बांध पानी से भर चुका है ओवरफ्लो के जरिए पानी निकाला जा रहा है अनुविभागीय अधिकारी सेमरी परियोजना ने पत्र जारी करके जनपद पंचायत क्षेत्र के मरखेड़ा टप्पा, बिछुआ, खिरेंटी,महगवां टप्पा, महुआखेड़ा कला, खामखेड़ा, पिपलिया, नैनविलास , रेहटवास , खेजरा, कोलूआ, सुमेर के रह वासियों को सेमरी नदी , बांध और वेस्ट बियर को पार न करने की चेतावनी जारी की है। क्योंकि इस समय नदी में बहाव तेज है। उक्त ग्रामों में चौकीदारों के जरिए डोड़ी पिटवाई जाकर ग्रामीणों को सतर्क किया गया है।