बैंक में जॉब दिलाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाला शातिर आरोपी 24 घंटे में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार।
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
*✓बैंक में जॉब दिलाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाला शातिर आरोपी 24 घंटे में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार।*
*✓इंस्टाग्राम पर हुआ था फरियादी का आरोपी से संपर्क।*
*✓जॉब प्रोसेस के बहाने फरियादी का मोबाइल प्राप्त कर किए रुपए ट्रांसफर।*
*✓क्राईम ब्रांच के द्वारा पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी आरोपी से अन्य ठगी के सम्बन्ध में पूछताछ।*
इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये ऑनलाइन ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की स्पेशल टीम को लगाया गया था।
इसी अनुक्रम में फरियादी रमजान खान निवासी सांवेर रोड बाणगंगा के द्वारा शिकायत की गई थी जिसमें आवेदक ने बताया कि दिनांक 01/03/2025 में इंस्टाग्राम पर शुभम लौवंशी की आईडी पर नौकरी जाब से संबधित पोस्ट देखी थी जिस पर उसका मोबाईल नम्बर लिखा हुआ था मेरे द्वारा इस्टाग्राम पर चैटिंग की तो शुभम द्वारा मेरा मोबाइल नंबर मांगा जिसे मैने अपना मोबाइल नंबर दे दिया था शुभम का काल मेरे पास उसी दिन रात मे आया और बोला की एसबीआई बैंक इंदौर में केवायसी की जाब है तो मैं भी राजी हो गया। अगले दिन दिनांक 02.03.2025 को मुझे शुभम ने राजवाडा पर बुलाया और बोला की अपना मोबाइल मुझे दो मोबाइल में कुछ वेबासाईट ओपन की फिर मेरा फोन वापस मुझे देकर बोला कि यह नम्बर लो इसमे एक रूपया ट्रासफर करा दो तो मैने फोन पे से एक रूपया ट्रासफर किया और बोला कि तुम्हारा अब रजिस्ट्रेशन हो गया बाद उसने मेरा मोबाईल वेबसाईट ओपन करने के नाम से लिया और मुझे पता ही नही चला कि उसने मेरे फोन पे के पासवर्ड देख लिये पीछे से उसने मेरे मोबाईल से स्केनर से 8200 रूपये और 5000 रूपये ट्रांसफर कर लिये उसके बाद एक अन्य खाते में 1000 रूपये ट्रांसफर किये तो अकाउन्ट पैसे नही होने के कारण फैल्ड बता दिया मुझे पता चला तो मैने बोला कि मेरे फोन से फोन पे क्यो किया तो मुझे डराने धमकाने लगा और बोला किसी को बताया तो अच्छा नही होगा और वहां से चला गया बाद मे मुझे पता चला कि इसने बहुत लोगो से इस तरीके से धोखाधडी कि गई जिसकी मेरे द्वारा आनलाईन शिकायत कि थी इस प्रकार शुभम लौवंशी द्वारा मेरे साथ 13,200/- रु की राशि धोखाधडी की गई।
आवेदक की शिकायत पर थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 318(4) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी *(1).शुभम लोवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी कन्नौद जिला देवास* को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के द्वारा अभी तक कितने लोगों के साथ इस प्रकार की धोखाधडी की गई है।पुलिस रिमांड में पूछताछ की जा रही है।