अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लवकुशनगर द्वारा शिक्षक दिवस जिसे डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्मोत्सव के रूप भी जानते हैं
गनेश रैकवार की रिपोर्ट
गनेश रैकवार
आज दिनांक- 5/9/2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लवकुशनगर द्वारा शिक्षक दिवस जिसे डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्मोत्सव के रूप भी जानते हैं के उपलक्ष्य में शासकीय महाविद्यालय में हमारे शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन किया ग
या कारीक्रम का आरंभ सरस्वती पूजा से किया गया तत् पश्चात शिक्षकों को फूल माला पहना कर तिलक लगा कर एवं भेंटें देकर सम्मानित किया गया एवं भाषण ,गीत जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमे छात्र एवं छात्रों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया और डॉ.सर्वपल्लीराधाकृष्णन के बारे में बताया एवं जीवन में गुरु के महत्व को भी समझाया। एवं महाविद्यालय के शिक्षकों संदीप सर ,बलराम सर वियोग सर ने अपने भाषणों द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं जीवन भर अपने कार्य के लिए अध्यनरथ एवं कार्यरथ रहने के बारे में बताया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लवकुशनगर के नगर अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान जी (चौहान सर )एवं हमारे क्षेत्र के जाने माने युवा कवि सूरज पंडित जी उपस्थित रहे जिन्होंने देश भक्ति एवं गुरुओं की महिमा का बखान करते हुए अपनी कविताओं के पाठन द्वारा सबका मन मोह लिया तथा कार्यक्रम में एक अलग ही ऊर्जा भर्दि शासकीय महाविद्यालय तालियों से गूँज उठा ,इस कार्यक्रम में शासकीयमहाविद्यालय के प्रभारी संजीव विश्वकर्मा सर, बलराम चौरसिया जी स्पोर्ट ऑफिसर सोना विश्वकर्मा जी अभय गुप्ता जी, वियोग यादव जी, भरत सर मिनाक्षी मैम प्राची मैम विलसन सर संदीप सर एवं
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
लवकुशनगर के
नगरमंत्री – अनवेश रैक्वार
सह मंत्री -आकाश सिंह राय, संदीप पटेल, सागर सिंह सौरभ विश्वकर्मा आशुतोष शुक्ला रोहित कुशवाहा साहिल सिंह ,निखिल ठाकुर, काजल विश्वकर्मा स्नेहा विश्वकर्मा राधा दुबेदि अमृता प्रजापति, आरती प्रजापति, मीरा अहिरवार, सुंदर प्रजापति एवं अन्य abvp कार्यकर्ता तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे