साक्षरता दर बढ़ाने एवं निरक्षरता उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
महेश केवट निवाड़ी मध्य प्रदेश।
साक्षरता दर बढ़ाने एवं निरक्षरता उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
======
महेश केवट निवाड़ी मध्य प्रदेश।
संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन 2025 की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में किया गया। प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त निर्देश एवं प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा पीपी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी सहभागियों को सर्वेक्षण कार्य, सामाजिक चेतना केंद्र का निर्माण, रिकॉर्ड का संधारण, अक्षर साथी बनाना एवं उनका सत्यापन सामाजिक चेतना केंद्र का संचालन अक्षर साथियों के द्वारा कक्षाओं का संचालन, ऑनलाइन मॉनिटरिंग ,ऑनलाइन असाक्षरों का पंजीयन एवं सामाजिक केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था आदि के बारे में सभी को विस्तार से बताया गया प्रशिक्षण में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी ,संकुल प्राचार्य को सर्वे कार्य में सहयोग एवं सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देशित करने हेतु जानकारी दी गई। सभी मॉनिटर अधिकारियों के द्वारा मॉनिटरिंग करना एवं ऐप के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण दर्ज करना बताया गया इसके साथ ही सभी दिनांक 12 एवं 13 तारीख को होने वाले विकास कंडक्टर पर खंड स्तर पर संकुल स्तरीय प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें सभी प्रश्न को उपस्थित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रशिक्षण में श्री उन्मेष श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी ,श्री राजेश कुमार पटेरिया जिला प्रोन शिक्षा अधिकारी ,श्री ए बी शर्मा विकासखंड शिक्षा अधिकारी निवाड़ी श्री डीडी दुबे विकासखंड शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपुर श्री हरीश बाजपेई जिला सह समन्वयक साक्षरता के द्वारा विषय आधारित चर्चा करते हुए सभी के प्रश्नों का समाधान किया बैठक में श्री भारत सिंह परिहार बीआरसी पृथ्वीपुर, श्री राघवेंद्र मिश्रा विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता निवाड़ी श्री महेश बिरथरे विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता पृथ्वीपुर ,श्री मुकेश दुबे, श्री अरविंद रावत एवं जिले के समस्त संकुल प्राचार्य समस्त बीएसी समस्त जन शिक्षक समस्त संकुल/जन शिक्षा केंद्र सह समन्वयक साक्षरता उपस्थित रहे।