भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के सतना जिले में बारहवीं का फिजिक्स का पेपर हुआ वायरल

टिकेश्वर निषाद की रिपोर्ट

https://youtu.be/T_K4eUU9rLo मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की सख्ती के बावजूद भी आज मध्यप्रदेश के सतना में सुबह 9:00 बजे होने वाले 12वीं के फिजिक्स का पेपर वायरल हुआ एक तरफ शासन दावे कर रही है नकल रोकने के और दूसरी तरफ नकलची के सक्रिय नजर आ रहा है अब देखना यह है प्रशासन क्या कार्यवाही करती है लेकिन जो बच्चे प्रदेश में यह पेपर दे चुके हैं अब उनके भविष्य का खतरा नजर आ रहा है क्या पेपर दोबारा कराएगी सरकार या इसी पेपर को मान्य करेगी यह तो हालात ही तय करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *