संभागयुक्त सह प्राधिकरण अध्यक्ष ने किया निरीक्षण ||
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
संभागयुक्त सह प्राधिकरण अध्यक्ष ने किया निरीक्षण ||
आज इंदौर संभाग के संभागयुक्त एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दीपक सिंह ने प्राधिकरण द्वारा एम आर 10 पर बनाए जा रहे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल एवं लवकुश चौराहे पर बन रहे फ्लाय ओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार ने बस टर्मिनल एवं लवकुश फ्लाय ओवर की विस्तृत जानकारी संभागयुक्त महोदय को दी, साथ ही लवकुश चौराहे पर ही बन रहे लेवल 2 फ्लाय ओवर के बारे में भी संभागयुक्त महोदय को बताया।
प्राधिकरण द्वारा एम आर 10 पर बनाए जा रहे बस टर्मिनल से उन सभी यात्रियों को लाभ होगा जिन्हे इंदौर से अन्य प्रदेशों में यात्रा करना होगी। लवकुश चौराहे पर बन रहे दोनों फ्लाय ओवर इंदौर को प्रदेश में एक विशिष्ट पहचान देंगे।
प्राधिकरण मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार ने बताया की अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल की क्षमता 1400 बस प्रतिदिन आवागमन की होकर इस बस टर्मिनल से लगभग 80000 यात्री प्रतिदिन अपनी यात्रा कर सकेंगे। यह परिसर पूर्णतः वातानुकूलित होगा एवं इसे विमानतल की तर्ज पर बनाया जा रहा है साथ ही इस बस टर्मिनल का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
लवकुश फ्लाय ओवर के बारे में श्री अहिरवार ने बताया की 66 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस फ्लाय ओवर की लंबाई 675 मीटर तथा चौड़ाई 24 मीटर है। यह फ्लाय ओवर प्रस्तावित मेट्रो लाईन के समानांतर होकर गुजरेगा, जो एम आर 10 को सुपर कॉरीडोर से सीधी कनेक्टिविटी देगा।