भोपालमध्य प्रदेश
सिलवानी चिंकी परियोजना निर्माण एजेंसी द्वारा लापरवाही, किसान राहुल जैन सेजपुर की मूंग से भरी ट्राली पलटी,
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
सिलवानी चिंकी परियोजन द्वारा सड़क तो खोद दी गई पर पुरावा नही किया ढंग से, ग्रामीणों ने बताया की सिमरिया से साईखेड़ा जाने बाला रोड पर चिंकी परियोजना द्वारा रोड काटा गया था और उस सड़क पर मिट्टी डाल दी गई थी,जिस से आय दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जरा में जाम की स्थिति बन जाती हैं। वही ग्राम के लोगो का कहना है। की बच्चो की स्कूल बैन भी कल पलटने से बच गई। सिमरिया गांव के ग्रामीण सहित आसपास के ग्राम के लोग भी परेशान है।
इस से पूर्व चिंकी परियोजन एजेंसी की लापरवाही से एक युवक की करंट से मौत हुई थी।