मध्य प्रदेशभोपाल
इंदौर विधानसभा क्रमांक के वार्ड क्रमांक 2 में नारी सम्मान योजना के भरे गए फॉर्म
रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट

आज 21 जून 2023 को इंदौर विधानसभा 1 के, वार्ड क्रमांक 2 के चंदन नगर क्षेत्र में युवा कांग्रेस इन्दौर (शहर) द्वारा “नारी सम्मान योजना” का कैंप लगाय गया ! जिला अध्यक्ष रमीज खान जी, विधानसभा 1 अध्यक्ष विशाल परिहार, शाहनवाज मंसूरी, योगेंद्र मौर्य, तरब नकवी, मारूफ पठान, नासिर खान एवं भारी तादात में कार्यकर्ता और क्षेत्र के आम जन मोजुद रहे !
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी द्वारा “नारी सम्मान योजना” की घोषणा करी गई है, इस योजना में मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को मासिक 1500 रुपये और एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा! योजना से प्रदेश वसियो को महँगाई से राहत मिलेगी !