मध्य प्रदेशदुनिया

आपराधिक मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अदालत में गिरफ्तार सुनवाई के बाद रिहा

गोपनीय दस्तावेज से जुड़ा आपराधिक मामला

*आपराधिक मामले में ट्रंप अदालत में गिरफ्तार, सुनवाई के बाद रिहा, दोषी नहीं होने की दी दलील*

 

  1. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गोपनीय दस्तावेज से जुड़े आपराधिक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रंप इस मामले में मियामी की अदालत में पेश होने पहुंचे थे। सुनवाई के बाद उन्हें बिना शर्त कोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई। गोपनीय दस्तावेज मामले में दोषी नहीं होने की दी दलील सुनवाई के दौरान अदालत में ट्रंप ने फिर कहा कि गोपनीय दस्तावेज के मामले में वह दोषी नहीं हैं। ट्रंप ने गोपनीय दस्तावेजों के कथित छेड़छाड़ से संबंधित 37 आरोपों में दोषी नहीं होने का अनुरोध किया। ट्रंप के वकील टॉड ब्लैंच ने न्यायाधीश से कहा, हम निश्चित रूप से दोषी नहीं होने की दलील देते हैं। इससे पहले, सुनवाई का सामना करने के लिए ट्रंप दोपहर में मियामी पहुंचे और कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में ही गिरफ्तार कर लिया गया। हाल के महीनों में ट्रंप की अदालत में यह दूसरी पेशी थी। इससे पहले, अप्रैल में वह न्यूयॉर्क की अदालत में पेश हुए थे। उनके खिलाफ एक पॉर्न स्टार को चुप रहने के लिए मोटी रकम देने का आरोप था। उस मामले में भी ट्रंप ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया था। बता दें कि आपराधिक मामले में संघीय जज के सामने पेश होने वाले ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। मियामी कोर्ट के बाहर समर्थकों की नारेबाजी अदालत परिसर के बाहर ट्रंप के तमाम समर्थक इकट्ठा होकर नारेबाजी करते रहे। इनमें से कुछ ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ लिखी बेसबॉल कैप पहन रखी थी। समर्थक राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *