नेशनलमध्य प्रदेश
केदारनाथ-बद्रीनाथ से लेकर शिमला तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के शहरों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है.
केदारनाथ-बद्रीनाथ से लेकर शिमला तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के शहरों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. पहाड़ी इलाकों में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी दिखाई दे रही है. सड़क से लेकर पेड़-पौधे, घर-मकान सब बर्फ से ढके होने के कारण मनमोहक लग रहे हैं. केदारनाथ मंदिर भी बर्फ की चादर से ढक गया.