राजनगर / एबिलिम्पिक के लिए पंजीयन केम्प का आयोजन जबलपुर मे समन्वय सेवा केंद्र मे
मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंदगिरीजी महाराज ने दीप प्रज्जवलित क़र किया , पंजीयन उपरांत प्रतिभावन 17 छात्राओं व हैंडीहोप दिव्यांगजन कल्याण संघ से प्रतिभा के धनी दिव्यांगो को सम्मानित किया गया गंजबासोदा विदिशा से ओमप्रकाश शर्मा (बहुदिव्यांग), छतरपुर से श्रीमती अर्चना गुप्ता (दिव्यांग ), गुना से राजेश शर्मा (दिव्यांग ) को रोटरी क्लब जबलपुर साउथ के प्रेसिडेंट अध्यक्ष श्री रवि वैश्य जी, एबिलिम्पिक के श्री रजत मोहन जी एवं ग्वालियर के हैंडी होप दिव्यांजन कल्याण संघ संस्था के अध्यक्ष श्री दीपक द्विवेदी जी व जबलपुर के राष्ट्रीय संयोजक श्री रजनीश अग्रवाल , वरिष्ठ समाजसेवी एवं अग्रणी उद्यमी डॉक्टर कैलाश गुप्ता जी व ललितपुर के आत्माराम रिछारिया जी , की गरिमयी उपस्थिति मे प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया