मरीज परेशान ड्यूटी टाइम में डॉक्टर नदारत रायसेन जिला चिकित्सालय में आज जब सुबह का हाल
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
मरीज परेशान ड्यूटी टाइम में डॉक्टर नदारत
रायसेन जिला चिकित्सालय में आज जब सुबह अस्पताल जाना हुआ वहां जाकर देखा गया और आए हुए मरीज से सीधे बात की गई पाया गया की ड्यूटी टाइम पर
भी डॉक्टर अपने केबिन में नहीं है जब एक मरीज ने डॉक्टर वैभव सिंघई को फोन लगाया तो लगभग 11:45 समय होने पर भी डॉक्टर द्वारा जवाब दिया गया कि हम खाना खा रहे हैं जबकि जिला चिकित्सालय में मरीजो को देखने का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का है लेकिन लगभग 12:00 तक यदि डॉक्टर घर पर खाना ही खाते रहेंगे तो पीड़ित मरीज परेशान जनता का क्या होगा मरीज का सीधा आरोप है कि जिला चिकित्सालय में अधिकांश डॉक्टर यह प्रयास करते हैं कि मरीज उनके घर आए और प्राइवेट में दिखाएं जिससे मरीज से मोटी फीस वसूल की जा सके यह बात सत्य है कि पिछले दिनों रायसेन चिकित्सालय की स्थिति में बहुत परिवर्तन आया है नए-नए इक्विपमेंट और एक बड़ा भवन तो जिला अस्पताल को मिल गया लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही और अनदेखी रायसेन जिले की जनता की परेशानी का सबब बनी हुई है