अखिल भारतीय निषाद मांझी महासभा के द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव के लोगो को भोजन पहुंचाने का कार्य किया गया,
आज अखिल भारतीय निषाद मांझी महासभा के द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव में जाकर अपनी समाज के लोगो को भोजन पहुंचाने का कार्य हमारे संगठन के द्वारा किया गया है जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और डबरा के सभी पदाधिकारी और भी पधाधिकारी मौजूद रहे आप देख सकते है फोटो के माध्यम से की जब हम लोगो को इतनी दिक्कत आई है तो यहां निवास करने बाली हमारी समाज कितने संकट से जुज रही होगी हमे सबको इस बात में संज्ञान करना चाहिए की हमारी समाज के कुछ गांव है जो नदी किनारे ही रहते थे आज हमारी समाज के उन लोगो के पास उनके घर नही है खाने पीने के लिए को संधान नही है जो आ रहा उनको आश्वासन देकर चला जा रहा है, हम सबको यह बात अपने अपने जिले के कलेक्टर मंत्री विधायक को अवगत कराए,और हमसे और भी जितनी मदद हो हर तरीके से करे जरूरी नही है की उनको पैसा देकर जरूरत पूरे करे अपने समाज के इतने नेता हैं बो नेता अपने विधायक मंत्री को इन समस्याओं को अवगत कराए क्योंकि इस टाइम हम कुछ नही सके तो कभी कुछ नहीं कर सकते यही हमारी परीक्षा है में ऐसा मानता हु अब आगे आप लोग सलाह दे में तो आज स्वयं की बीती बता रहा हु जिस संघर्ष से हम लोग उन तक पहुंचे हैं , एक टाइम और एक पल तो हमारे लिए ऐसा आ गया था पर हम लोगो ने हिम्मत नही हारी मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र मांझी जी ने सभी को एक बार हौसला दिया की यहां तक तो आ गए हैं थोड़ी मंजिल और है फिर सभी ने हिम्मत की और उन बाढ़ पीड़ितों से मिलकर आए उनकी समस्या भी सुनी में आप लोगो से बस यही निवेदन कर रहा हु आप लोग यह ग्रुप की पोस्ट अपने अपने फेसबुक इंस्टाग्राम टेलीग्राम ट्विटर सभी जगह फैल जानी चाहिए और यह विडियो और फोटो प्रदेश सरकार तक जरूर पहुंचना चाहिए जिससे की सरकार संघायन में आय