
केवट मांझी समाज की मुख्य समस्याओं को लेकर विशाल आमसभा 21 जून
निवाड़ी./केवट माझी समाज के समाजसेवी युवा नेता महेश चंद्र केवट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि केवट माझी समाज की मुख्य समस्याओं को लेकर दिनांक 21 जून 2023 को स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 स्टेडियम निवाड़ी में आम सभाआयोजित की जा रही है जिसके मुख्य अतिथि के रूप में माननीय निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनिल जैन जी रहेंगे।