गैंगस्टर के साथ भागी IAS अधिकारी की पत्नी ने अपने पति के घर के दरवाजे पर जहर खाकर की आत्महत्या
गुजरात से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार की पत्नी ने अपने पति के घर के दरवाजे के सामने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार 9 महीने पहले वह एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी। इसके बाद शनिवार को पति के घर वापस लौटी थी। पूरा मामला गुजरात के गांधीनगर का है। बता दें कि, IAS रंजीत कुमार गुजरात विद्युत नियामक आयोग (GERC) के सचिव पद पर तैनात हैं।
पति के दरवाजे पर खाया जहर
दरअसल, महिला ने गांधीनगर के सेक्टर 19 स्थित अपने पति के घर के बाहर जहर खाकर जान दे दी। महिला को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला की पहचान 45 साल की सूर्या जे के रूप में हुई है। वह तमिलनाडु की रहने वाली थी और वहीं के एक गैंगस्टर हाई कोर्ट महाराजा के साथ भागी थी।
पति नहीं था घर में
रंजीत कुमार के वकील हितेश गुप्ता ने बताया कि दंपती पिछले साल से अलग- अलग रह रहा था और उनकी तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। वहीं पुलिस ने बताया कि IAS रंजीत कुमार शनिवार को तलाक की याचिका को अंतिम रूप देने के लिए बाहर गए थे। पीछे से उनकी पत्नी ने घर में नहीं घुसने देने से परेशान होकर जहर खा लिया था।
महिला पर बच्चे का अपहरण करने का मामला
पुलिस ने बताया कि आईएएस की पत्नी सूर्या पर अपने कथित गैंगस्टर बॉयफ्रेंड हाई कोर्ट महाराजा के साथ 14 साल के बच्चे के अपहरण करने का मामला दर्ज है।
उन्होंने 11 जुलाई को बच्चे को अगवा कर लिया था। बच्चे की मां से उन्होंने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी लेकिन मदुरै पुलिस बच्चे को बचाने में कामयाब रही। इसके बाद पुलिस ने सूर्या सहित इसमें शामिल लोगों की तलाश शुरु कर दी थी।
सुसाइड नोट मिला
सूत्रों का कहना है कि मदुरै में 14 साल के बच्चे के अपहरण मामले में तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सूर्या अपने पति के घर वापस आई होगी।
साथ ही बताया जा रहा कि पुलिस को तमिल में लिखा एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी बात को सार्वजनिक नहीं किया है।