मध्य प्रदेशअजब गजब

इंस्टाग्राम पर दोस्ती नाबालिग छात्रा को पड़ी भारी, चलती कार में 13 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप

ग्वालियर मध्य प्रदेश से

ग्वालियर में इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती के बाद युवक ने नाबालिग छात्रा को मिलने बुलाया और उसे कार में ले गया और अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंग रेप किया। घटना मोहना थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद आरोपियों ने छात्रा का अश्लील VIDEO भी बना लिए। बदनामी के डर से छात्रा शांत रही तो आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे। छात्रा ने मना किया तो आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो उसके रिश्तेदार और परिवार वालों को भेज दिया। परिवार ने जब वीडियो देखा तो इसका खुलासा हुआ। इसके बाद परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों कृष्णा सोनी पुत्र चंदू सोनी, अंकेश रावत, सत्यम बाथम के खिलाफ दुष्कर्म,अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी अपने घर से फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर मोहना निवासी 13 वर्षीय 9वीं कक्षा की छात्रा की तीन महीने पहले अप्रैल 2024 में अंकेश रावत से सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान हुई थी। जान पहचान के बाद उनकी बातचीत होने लगी थी। युवक ने अपने दोस्त कृष्णा सोनी से भी उसकी दोस्ती करवाई थी। दोस्ती होने के बाद कृष्णा मई के महीने में छात्रा से मिलने आया था, उसके बाद एक बार और वह छात्रा से मिला था। इसके बाद जून महीने में युवक ने छात्रा को फोन करके मिलने के लिए कहा तो छात्रा उससे मिलने के लिए पहुंची तो युवक एक कार लेकर खड़ा था। छात्रा कार के पास पहुंची तो उसमें पहले से ही इंस्टाग्राम पर दोस्त बना अंकेश मौजूद था। उसके साथ एक अन्य युवक सत्यम बाथम भी बैठा हुआ था। इसके बाद में छात्रा से कहने लगा कि चलो हम कहीं घूम कर आते हैं। छात्र ने जब मना किया तो पुराना दोस्त बोला कि हम पर विश्वास नहीं है तो छात्र उनके साथ कार में बैठ गई। कार में बैठने के बाद तीनों युवक छात्रा को हाईवे पर ले गए और बारी-बारी से उसके साथ रेप किया।

अश्लील वीडियो रिश्तेदार और परिवार वालों को भेजा

युवकों ने घटना का VIDEO भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगे। बदनामी के डर से छात्रा शांत रही तो आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर बुलाने लगे। छात्रा में जब मना किया तो उन्होंने अश्लील वीडियो रिश्तेदार और परिवार वाले को मोबाइल पर भेज दिया। जब परिवार वालों ने वीडियो देखा तो छात्र के साथ हुई वारदात का खुलासा हो गया। इसके बाद परिजन छात्रा को थाने लेकर पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना

मोहना थाना प्रभारी राशिद खान का कहना है कि परिजन के साथ थाने पर आकर एक छात्रा ने शिकायत कर बताया था कि इंस्टाग्राम पर युवक से जान पहचान हुई थी। जान पहचान के बाद युवक ने अपने एक अन्य दोस्त से मुलाकात करवाई थी, दोस्ती होने के बाद दूसरा वाला युवक उससे दो बार मिलने आया था। एक दिन पहले भी युवक और उससे दोस्ती करने युवक के साथ ही एक अन्य युवक आए थे और उसे कार में बिठाकर ले गए थे जहां तीनों युवकों ने उसके साथ गलत काम किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिए। छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *