अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ओरछा में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित
महेश चन्द्र केवट
*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ओरछा में योगाभ्यास आयोजित
निवाड़ी , 21जून 2023, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पर्यटन नगरी ओरछा में बेतवा नदी के कंचना घाट पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री अखिलेश अयाची, नगर परिषद ओरछा अध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह राजपूत, कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसपी श्री अंकित जायसवाल ने विदेशी पर्यटकों, जनप्रतिनिधियों, लाड़ली बहना सेना, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्यजनों तथा छात्र-छात्रों के साथ सामूहिक रूप से योग किया।
इसी क्रम में जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर आज सामूहिक योग कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक, आई०टी०आई० शासकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही योग संस्थानांे, एन०सी०सी०, एन०एस०एस० पुलिस कर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानो, शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन तथा आम नागरिकों की सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी रही।