भोपालमध्य प्रदेश
अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर फोटो भेजे, तो उसे बिना जांचे-परखे डाउनलोड न करें। आजकल ठग फोटो में छिपी खतरनाक ऐप
भोपाल से एम जी सरबर की रिपोर्ट
जबलपुर – फोटो पर क्लिक किया और खाते से निकल गए 2 लाख रुपए
__________________________
⚠️ साइबर ठगी से सावधान! ⚠️
अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर फोटो भेजे, तो उसे बिना जांचे-परखे डाउनलोड न करें। आजकल ठग फोटो में छिपी खतरनाक ऐप (Steganography तकनीक) का इस्तेमाल कर रहे हैं। जैसे ही आप फोटो डाउनलोड करते हैं, वह ऐप आपके मोबाइल में छिपकर इंस्टॉल हो जाती है और आपकी जानकारी चुरा सकती है, जिससे बैंक खाते से पैसे निकल सकते हैं।
🚨 बचाव कैसे करें?
✅ अनजान लोगों से मिली फोटो या फाइल को डाउनलोड न करें।
✅ मोबाइल में अनवांटेड ऐप्स चेक करें और डिलीट करें।
✅ हमेशा रिस्पेक्टेड एंटीवायरस का इस्तेमाल करें।
✅ बैंकिंग संबंधित OTP या पिन किसी से शेयर न करें।
⚠️ सावधान रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!