भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश : पन्ना टाइगर रिजर्व में 3 बाघों ने किया महिला का शिकार, हाथ-पैर और सिर खाय

गनेश रैकवार की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश : पन्ना टाइगर रिजर्व में 3 बाघों ने किया महिला का शिकार, हाथ-पैर और सिर खाय

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले में मृत महिला के शव को लेकर हिनौता गेट से बाहर निकलता एम्बुलेंस वाहन।

* रेस्क्यू टीम ने हाथियों की मदद से बमुश्किल शव को छुड़ाकर कब्जे में लिया

* पार्क के कोर एरिया में चारा काटते समय महिला पर हमला कर घसीट ले गई थी टाइगर फैमली

पन्ना।मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से बेहद ही हैरान करने वाली और दुखद खबर मिली है। टाइगर रिजर्व के हिनौता गेट के समीप प्रतिबंधित क्षेत्र में चारा काटने गई महिलाओं में से एक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे हिनौता सहित आसपास के गांवों के लोग दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में हिनौता गांव की आधा दर्जन महिलाएं रोज की तरह चारा काटने गई थी। इसी दौरान अचानक से महिलाओं के सामने तीन बाघ शावक आ गए। बाघ ने एक वृद्धा पर हमला कर दबोंच लिया और फिर उसे घसीटते हुए घने जंगल की तरफ ले गए। इस बीच अन्य महिलाएं अपनी जान बचाकर भाग गईं। जिस समय शावकों ने महिला पर हमला किया, उस समय निकट ही दो जिप्सी वाहन में पर्यटक भी जंगल में मौजूद थे। पार्क के गाइड अरुण यादव को रास्ते में बदहवास स्थिति में मिली महिलाओं ने बताया कि फुलिया बाई पति मंगू साहू 65 वर्ष निवासी हिनौता को बाघ अपने मुंह में दबाकर जंगल की तरफ घसीट ले गए। हमने तीन बाघों को देखा था। इस घटना की सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया। हिनौता रेंजर अजीत सिंह जाट ने आनन-फानन हाथियों को स्टॉफ के साथ घटना स्थल की ओर रवाना किया और पुलिस को सूचना दी।

पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में चारा लेने गई महिला की बाघ शावकों के हमले में मौत होने की खबर फैलने के बाद हिनौता गेट के बाहर जुटे ग्रामीण।

पन्ना टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारी व रेस्क्यू टीम थोड़ी भी देर बाद मौके पर पहुँच गए। हाथियों की मदद से बाघिन और उसके शावकों को मृत महिला के पास से हटाने का प्रयास गया लेकिन वे अपने शिकार को छोड़ने को तैयार नहीं थे। रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों की मदद से मृतक महिला फुलिया बाई के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लिया गया। कथित तौर तब तक टाइगर फैमिली महिला का हाथ-पैर और सिर का कुछ हिस्सा खा चुकी थी। पार्क के अधिकारियों की मौजूदगी में महिला के शव को एम्बुलेंस से मझगवां चौकी लाया गया। जहां पंचनमा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि इसके पूर्व पन्ना के समीप स्थित मनकी गांव के एक व्यक्ति पर टाइगर ने हमला किया था। ताजा घटना के बाद से हिनौता गांव सहित वन क्षेत्र से लगे अन्य गांवों में भय और दहशत का माहौल है। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने तथा जंगल में न जाने की सलाह दी है। पन्ना टाइगर रिजर्व की हिनौता रेन्ज के जिस इलाके में टाइगर फैमिली ने महिला को अपना शिकार बनाया वहां एहतियात के तौर कुछ दिनों के लिए पर्यटकों के भ्रमण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

प्रतिबंधित क्षेत्र में नियमित रूप चारा कटती थीं महिलाएं

बाघ के हमले में मृत महिला का पति और परिजन शव बरामद होने के इंतजार में हिनौता गेट के बैठे रहे।

पन्ना टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र में सोमवार की सुबह घटित घटना ने हर किसी को गहरी चिंता और हैरानी में डाल दिया है। हिनौता गांव की महिलाएं घास काटने के लिए जंगल के जिस इलाके में गई थीं, वह पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र अंतर्गत आता है। यहाँ अनाधिकृत प्रवेश करना व घास काटना आदि गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित है। बावजूद इसके हिनौता की महिलाएं और ग्रामीण अपने मवेशियों के लिए चारा लेने तथा जलाऊ लकड़ी लेने के लिए नियमित रूप से बिना किसी रोक-टोक के कोर क्षेत्र में जाते हैं। महिला पर बाघ के हमले की घटना ने पन्ना नेशनल पार्क के निगरानी तंत्र की घोर लापरवाही और अंधेरगर्दी को उजागर कर दिया है। बहरहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए पार्क प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के लिहाज़ आवश्यक एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। बाघिन व उसके तीनों शावकों की सघन निगरानी शुरू कर दी गई है। अब पार्क प्रबंधन की ओर से इन शावकों की हर गतिविधि पर नजर रखने की बात कही जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

पार्क से सटे गांवों में फैली दहशत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *