वीरांगना फूलन देवी जी का 58 वा जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया
आज दिनांक 10 अगस्त 2021 को वीरांगना फूलन देवी जी का 58 वा जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से अखिल भारतीय रायकवार बंधू समिति जिला टीकमगढ के द्वारा सभी मंडलों में मनाया गया I
आज दिनांक 10 अगस्त 2021 को वीरांगना फूलन देवी जी का 58 वा जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से अखिल भारतीय रायकवार बंधू समिति जिला टीकमगढ के द्वारा सभी मंडलों में मनाया गया वही बल्देवगढ़ तालाब के पास मड वाले हनुमान मंदिर में स्व.श्री फूलन का भव्य आयोजन किया गया इस आयोजन की अध्यक्षता अरविंद रैकवार जिला प्रभारी ने की कार्यक्रम का संचालन अशोक रैकवार के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने फूलन देवी किं जीवनी पर प्रकाश डाला और समाज के लोगो से विन्रम निवेदन किया कि हमें स्वाभिमानी बन कर फूलन देवी संघर्ष से सीख लेकर हमें समाज में फैली कुरूतियों से लड़ना एवं प्रशासनिक ,राजनीतिक रूप से सक्रिय रहना और हमेशा एक रहना। है कार्यक्रम में चंद्रेश रैकवार जिला सचिव,
मोंटी रैकवार,वीरेंद्ररैकवार,गुलशनरैकवार,अंकित,रामप्रसाद,सुरेश,सोनू,धर्मेन्द्र,ब्रजेश,वीरू,राजेश,विनोद,पुस्पेंद्र,बबलू,नरेंद्र,रामस्वरूप, रानू, रवि,विक्की,गिरधारी, रंगा,मनोज सेल्समैन,राजू पार्षद,कल्लू पार्षद,गोरेलाल न.प.उपाध्यक्ष,मुरलीधर नेता, दीपक रैकवार सहित बल्देवगढ़ रैकवार समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे