Uncategorized

मध्य प्रदेश के निमाड़ी जिले में अन्नदाता आसमानी आफत से हुआ परेशान ओलों ने किया फसल का नुकसान

निमाड़ी से महेश चंद केवट की रिपोर्ट

निवाड़ी जिला के कई ग्रामों में सोमवार को ओले व बारिश से गिरी फसलें।

निवाड़ी जिला के कई ग्रामों में सोमवार को शाम लगभग 8 बजे बारिश का दौर जारी रहा हल्की बारिश होने के साथ-साथ ओले भी गिरे तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल खेतों में गिर गई है इधर धनिया की फसल को भी नुकसान हुआ है जिससे किसानों की फसलें खेतों में खड़ी हैं या कटकर खेतों में ही पड़ी है फसलों को नुकसान की जानकारी समाचार लिखे जाने तक प्राप्त हुई ग्राम जखन गांव मडोरी, आदि ग्रामों में बारिश हुई ओलो से फसलों को नुकसान भी बझिगोरा, लक्ष्मणपुरा, जमुनिया खास, जमुनिया खुर्द, गांव शामिल हैताया जा रहा है। गेहूं की कटाई रुक गई है फसल गिर जाने के कारण किसान परेशान हैं किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल में अब दाना हल्का हो जाएगा उत्पाद अच्छा नहीं होगा जबकि कटाई चल रही थी पानी से नुकसान हुआ है अक्सर सुना होगा मेहनत करो क्योंकि मेहनत बेकार नहीं जाती लेकिन किसानों की मेहनत पर पानी और ओले गिरे कहावत फेल हुई मेहनत किसानों की बेकार हुई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *