गंदगी फैलाने वालों पर गिरी गाज निगम ने भमोरी क्षेत्र में बनाए सात चालान
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
गंदगी फैलाने वालों पर गिरी गाज निगम ने भमोरी क्षेत्र में बनाए सात चालान
इंदौर । इंदौर नगर निगम के द्वारा निर्धारित किए गए स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन कर गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम की गाज गिर गई है। निगम के द्वारा आज भमोरी क्षेत्र में सात चालान बनाए गए।
शहर में समग्र स्वच्छता के मापदंड के हिसाब से कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जल्द सुबह से शहर में निरीक्षण किया जा रहा है। आज अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के द्वारा आदर्श मैकेनिक नगर, बड़ी भमोरी क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में यह पाया गया कि क्षेत्र के अटाले की दुकान और गैरेज के संचालकों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और गंदगी फैलाई जा रही है। इस स्थिति को देखकर मिश्रा के द्वारा संबंधित जोनल कार्यालय के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस निर्देश के परिपेक्ष में निगम अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में जाकर सात चालान बनाए गए और 56000 रु की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। इसके साथ ही अतिक्रमण कर रखा गया सामान भी जप्त किया गया ।
निरीक्षण के दौरान मेकेनिक नगर मे खुले प्लॉट पर कचरा पाया गया जिसका CCTV फुटेज देखा गया । इस फुटेज के आधार पर स्पष्ट हुआ कि जुगनू स्क्रेप अटाले की दुकान द्वारा खाली प्लॉट पर कचरा फेंका गया था । इस कारोबारी का 10,000 रु का चालान बनाया गया । दुकानदार द्वारा रोड पर जो अतिक्रमण किया गया था उसे रिमूवल की कार्यवाही कर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा गया ।