धार जिले में आबकारी वृत्त धर्मपुरी में आबकारी विभाग की अवैध हाथ भट्टी मदिरा के निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनयम,1915 की धारा 34(1) के तहत 05 प्रकरण दर्ज किया*
मध्य प्रदेश धर जिले से जिला ब्यूरो चीफ सोभाग प्रजापति। लोकेशन धामनोद
मध्य प्रदेश धर जिले से जिला ब्यूरो चीफ सोभाग प्रजापति। लोकेशन धामनोद। धार जिले में आबकारी वृत्त धर्मपुरी में आबकारी विभाग की अवैध हाथ भट्टी मदिरा के निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनयम,1915 की धारा 34(1) के तहत 05 प्रकरण दर्ज किया*
*दिनांक 23/05/2025 को धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नानूराम अलावा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आबकारी बल धर्मपुरी एवं पुलिस थाना धामनोद के द्वारा किए गए सामूहिक अभियान में धामनोद क्षेत्र में स्थित बड़ी बूटी नाला एवं छोटी बूटी नाला पर दबिश दिया गया ।बड़ी बूटी नाले पर स्थित विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में महुआ लाहन एवं अवैध हाथ भट्टी मदिरा को जप्त किया गया। कुल जप्त हाथ भट्टी मदिरा 120 .0 बल्क लीटर एवं महुआ लाहन 6200 किलो जप्त किया गया ।मौके पर ही महुआ लाहन के सैंपल बनाए गए एवं शेष लाहन नष्ट किया गया । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल पांच प्रकरणों को पंजीबद्ध किया गया। कुल जप्त मु्द्देमाल की कीमत 328000/है।
उक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक प्रज्ञा मालवीय एवं नगर सैनिक गोविंद वास्केल एवं पुलिस थाना धामनोद के बल के टीम द्वारा की गई।