*बड़ी खबर -*
इंदौर में पुलिस ने पकड़ा सबसे बड़ा क्रिकेट का सट्टा….23 लाख नगदी और 80 लाख का सोना जब्त…. करोड़ों का हिसाब भी मिला
इंदौर – अभी अभी द्वारकापुरी पुलिस ने विश्वकप क्रिकेट का सट्टे को लेकर सबसे बड़ी कार्यवाही की है। इतनी बड़ी मात्रा में नगदी और सोना कभी नही मिला है। पुलिस को 22 लाख 80 हजार रुपए नगद, 80 लाख रुपए कीमत का सवा किलो सोना सहित करोड़ो रुपए का हिसाब मिला है। मौके से एक आरोपी पुलिस के हत्थे आया है जिसका नाम विशाल है । फिलहाल पुलिस विशाल से पूछताछ कर अन्य साथियों को तलाश रही है । ये इंदौर पुलिस की क्रिकेट के सट्टे पर अब तक को सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है । जिसमे जल्द कई नाम सामने आने वाले है । जिसके संपर्क इंदौर सहित कई बड़े परिवारों से है ।